लघु उद्यमियों ने लिया चुनाव में मताधिकार के उपयोग का संकल्प

0
55

लघु उद्योग भारती का सामूहिक दिवाली मिलन आयोजित

कोटा। लघु उद्योग भारती, कोटा की समस्त इकाइयों द्वारा मंगलवार को सामूहिक दीपावली एवं पारिवारिक स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंदराम मित्तल ने सदस्यों को दीपावली से जुड़े सभी पर्व की जानकारी दी।

अखिल भारतीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल ने परिवार के मूल्यों की महत्ता, व्यापार में नई पीढ़ी की भागीदारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए पांच प्रणों की जानकारी दी। उन्होंने सभी सदस्यों से प्रतिज्ञा दिलवाई कि वे राष्ट्रहित में अपने निजी स्वार्थ को भूलकर आगामी चुनावों में अपने मत का उपयोग करेंगे।

इस अवसर पर विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रमों के साथ सभी को दीपावली की शुभकामनाओं सहित उपहार दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक मुकेश चौधरी मै. रामाः फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड रहे। खेलों के पारितोषिक संजय न्याति गोपाल स्टोर्स द्वारा प्रायोजित किए गए। सभी सदस्यों को दिए गए निश्चित उपहार के प्रायोजक चंबल ग्राफिक्स, शिव एडिबल्स, कैलोरी ब्रेड, भारत ट्रेडिंग कंपनी, श्री विपुल अग्रवाल, हरबॉकैम एवं राजस्थान एग्रो रहे।

कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय सह कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, चित्तौड़ प्रांत के अध्यक्ष पवन गोयल, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अचल पोद्दार एवं विपिन सूद, प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य मनोज राठी, कोटा इकाई के पूर्व अध्यक्ष अरूण तुलसीयान, राजेन्द्र जैन, वरिष्ठ सदस्य विष्णु साबू एवं कोटा की समस्त इकाइयों के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन विपुल साबू, दितिन गुप्ता, मुकेश चौधरी, विपुल अग्रवाल, पंकज बंसल, प्रियंक शर्मा एवं विकास खंडेलवाल द्वारा किया गया।