रिपोर्ट / बेंगलुरु देश का सबसे ज्यादा डिजिटाइज्ड शहर

857

नई दिल्ली। फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी रेजरपे ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट ‘द ऐरा ऑफ राइजिंग फिनटेक’ का चौथा भाग जारी किया है। इसमें जनवरी 2018 से दिसंबर 2019 के बीच रेजरपे के प्लेटफॉर्म पर हुए ट्रांजैक्शन के आधार पर देश में डिजिटल पेमेंट में हुए इजाफे का आकलन किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु देश का सबसे ज्यादा डिजिटाइज्ड शहर बनकर उभरा है। कार्ड्स और नेटबैंकिग का इस्तेमाल 2018 के मुकाबले 2019 में कम हुआ है।

2019 में बेंगलुरु में 23.31 फीसदी डिजिटल ट्रांजैक्शन हुए। जबकि दिल्ली 10.44 फीसदी डिजिटल ट्रांजैक्शन के साथ दूसरे पायदान पर आ गया। 7.61 फीसदी डिजिटल ट्रांजैक्शन के साथ हैदराबाद तीसरे पायदान पर रहा। 2018 में बेंगलुरु में 29.26 फीसदी ट्रांजैक्शन हुए थे। 9.02 फीसदी डिजिटल ट्रांजैक्शन के साथ हैदराबाद दूसरे स्थान पर था और 8.36 फीसदी ट्रांजैक्शन के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर था। 2019 में सबसे ज्यादा डिजिटल पेमेंट अपनाने के मामले में कर्नाटक 26.64 फीसदी के साथ सबसे आगे रहा। महाराष्ट्र 15.92 फीसदी अडॉप्शन रेट के साथ दूसरे स्थान पर और दिल्ली-एनसीआर 13.01 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

बढ़ गया यूपीआई का इस्तेमाल
2019 में कार्ड्स और नेटबैंकिंग के इस्तेमाल में 2018 के मुकाबले गिरावट देखी गई। 2018 में कार्ड्स का इस्तेमाल 56 फीसदी था जो 2019 में घटकर 46 फीसदी रह गया, नेटबैंकिंग का इस्तेमाल 2018 में 38 फीसदी था जो कि 2019 में घटकर 23 फीसदी रह गया। यूपीआई का इस्तेमाल 2018 में 17 फीसदी था, जो 2019 में बढ़कर 38 फीसदी हो गया।

यूपीआई ऐप्स में गूगलपे सबसे आगे
लोगों द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वॉलेट में 33 फीसदी के साथ अमेजन पे सबसे आगे रहा। इसके बाद 17 फीसदी के साथ ओला मनी दूसरे नंबर पर रहा। यूपीआई ऐप्स में 59 फीसदी पेमेंट के साथ गूगलपे सबसे आगे रहा। 26 फीसदी के साथ फोनपे दूसरे नंबर पर, 7 फीसदी भुगतान के साथ पेटीएम तीसरे स्थान पर और 6 फीसदी भुगतान के साथ भीम चौथे नंबर पर रहा।

फूड एंड बेवरेज सेक्टर में हुआ सबसे ज्यादा डिजिटल पेमेंट
2019 में सबसे ज्यादा डिजिटल पेमेंट किए जाने वाले शीर्ष तीन सेक्टरों में फूड एंड बेवरेज 26 फीसदी ट्रांजैक्शन्स के साथ सबसे आगे रहा। इसके बाद 12.5 फीसदी ट्रांजैक्शंस के साथ फानेंशियल सर्विसेज सेक्टर दूसरे स्थान पर और 8 फीसदी भुगतान के साथ ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर तीसरे स्थान पर रहा। 2018 में शीर्ष तीन सेक्टर थे- फूड एंड बेवरेज (34 फीसदी), टूर एंड ट्रेवल (19 फीसदी) और यूटिलिटीज (9 फीसदी)।