रिजर्व बैंक की मैद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू, फैसले का एलान परसों

104

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (Reseve Bank of India (RBI) की मैद्रिक नीति समिति (RBI MPC Meeting) की बैठक आज से शुरू हो गई है। ये बैठक शुक्रवार तक चलेगी। इसके फैसले का एलान बैठक के अंतिम दिन आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से किया जाएगा।

आरबीआई एमपीसी में छह सदस्य होते हैं, जो कि महंगाई डेटा, वैश्विक अर्थव्यवस्था और अन्य केंद्रीय बैंकों की ओर से लिए जा रहे निर्णय के मुताबिक ब्याज दरों को घटाने, बढ़ाने एवं स्थिर रखने पर फैसला लेते हैं। इससे पहले अगस्त में भी एमपीसी की बैठक हुई थी, जिसमें ब्याज दरों को स्थिर रखा गया था।

स्थिर रह सकती है ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा कि क्रेडिट पॉलिसी इस बार भी मौजूदा रेट स्ट्रक्चर पर रह सकती है। इस कारण रेपो रेट के भी 6.5 प्रतिशत पर बने रहने के आसार है। साथ ही उनकी ओर से कहा गया कि खुदरा महंगाई दर अगस्त में 6.8 प्रतिशत पर रही है। सितंबर और अक्टूबर में इसके नीचे आने की संभावना है।

2022 में बढ़ी थी ब्याज दरें
महंगाई को काबू में करने के लिए आरबीआई ने मई 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक ब्याज दरों में इजाफा किया था। मई 2022 में 0.40 प्रतिशत, जून 2022 में 0.50 प्रतिशत, अगस्त 2022 में 0.50 प्रतिशत, सितंबर 2022 में 0.50 प्रतिशत, दिसंबर 2022 में 0.35 प्रतिशत और फरवरी 2023 में 0.25 प्रतिशत का रेपो रेट में इजाफा किया गया था।