‘रामायण’ और ‘महाभारत’ को लेकर सोनाक्षी पर मुकेश खन्‍ना का तंज

0
1387

‘महाभारत’ और ‘शक्‍त‍िमान’ फेम दिग्‍गज ऐक्‍टर मुकेश खन्‍ना ने अपने ताजा इंटरव्‍यू में सोनाक्षी सिन्‍हा पर तंज कसा है। वह रामायण और महाभारत के री-टेलिकास्‍ट पर बोल रहे थे। उन्‍होंने कहा कि इन शोज को दोबारा दिखाने से सोनाक्षी सिन्‍हा जैसे लोगों को फायदा मिलेगा।

ऐक्‍टर-प्रोड्यूसर मुकेश खन्‍ना टीवी पर ‘रामायण’, ‘महाभारत’ और ‘शक्‍त‍िमान’ जैसे सीरियल्‍स की वापसी से बहुत खुश हैं। लॉकडाउन के कारण पूरा देश घर में बंद है। मुकेश खन्‍ना ने अपनी बात कहते हुए बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस सोनाक्षी सिन्‍हा को भी लपेटे में ले लिया है। उन्‍होंने कहा कि ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे टीवी शो दोबारा दिखाए जाने से सोनाक्षी सिन्‍हा जैसे लोगों को मदद मिलेगी, जो पौराण‍िक कथाओं के बारे में कुछ नहीं जानते। उन्‍हें पता नहीं हनुमान किसके लिए संजीवनी लाए थे’।

आज की पीढ़ी टिकटॉक में व्‍यस्‍त हैं
महाभारत’ में भीष्‍म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्‍ना ने कहा ‘आज की जेनरेशन दूसरी चीजों में ज्‍यादा उलझी हुई है। सास-बहू सीरियल्‍स, टिकटॉक वीडियोज, पश्‍च‍िमी सभ्‍यता, इन सब के कारण आज की पीढ़ी भारतीय संस्‍कारों से भटक गई है। इतिहास, पौराण‍िक कथाओं, आध्‍यात्‍म के लिए उनके पास समय नहीं है और ना ही वह इस ओर समय देना चाहते हैं।’

लोगों के दिमाग को सैनिटाइज करने की जरूरत
मौ
जूदा दौर में टीवी पर आने वाले सीरियल्‍स की भी मुकेश खन्‍ना ने खूब आलोचना की है। उन्‍होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज के डेली सोप्‍स ने लोगों के दिमाग को प्रदूष‍ित कर दिया है और अब समय है उसे सैनिटाइज करने का। मुझे नहीं लगता है कि डेली सोप्‍स में जैसी महिलाओं को दिखाया जा रहा है, वो हमारे देश की हैं। आज के टीवी सीरियल्‍स ने डेली सोप्‍स की दुनिया का कत्‍ल कर दिया है।’

असल जिंदगी में कहां हैं एकता के शो जैसी महिलाएं
मुकेश खन्‍ना ने कहा कि वह एकता कपूर को ही पूरा दोष नहीं देते हैं, क्‍योंकि जब ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ लॉन्‍च हुआ था तब वैसे ही 30 और शोज शुरू हो गए। मुकेश खन्‍ना कहते हैं, ‘मुझे माफ कीजिएगा, लेकिन ऐसे शोज में वह जिस तरह की महिलाएं दिखाती हैं, हमें वह असल जिंदगी में नहीं मिलती हैं। इन शोज में महिलाएं डिजाइनर साड़‍ियों में ही सोती हैं, मेकअप के साथ, भारी गहनों के साथ ही हर वक्‍त चलती-फिरती रहती हैं।’

अरुण गोविल की राम के रूप में तारीफ
मुकेश खन्‍ना ने बताया कि उन्‍हें ‘रामायण’ सीरियल कभी पसंद नहीं आया। वह कहते हैं, ‘आप समझ‍िए, तब यह ऐसा था जैसे मैं बीजेपी का हूं और रामायण कांग्रेस है। मैंने जब भी वह शो देखा मैंने यही सोचा कि रामानंद सागर ने यह शो क्‍यों बनाया। मुझे महाभारत देखना पसंद है, क्‍योंकि उसमें एक गति है। अभी हाल ही मैंने रामायण देखना शुरू किया, उसमें हर सीन के बाद रवींद्र जैन का एक गाना, एक चौपाई है। अरुण गोविल ने क्‍या खूब काम किया है राम के रूप में। उन्‍होंने एक स्‍माइल पकड़ी और अंत तक नहीं छोड़ा।’