रामानंद सागर का एक और सीरियल अलिफ लैला भी डीडी भारती पर शुरू

0
1769

नई दिल्ली। लॉकडाउन में रामानंद सागर की ‘रामायण’ और ‘कृष्णा’ के साथ-साथ दर्शकों ने ‘अलिफ लैला’ को भी फिर से टेलिकास्ट करने की अपील की। ‘रामायण’ और बी.आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ का जैसे ही दूरदर्शन (डीडी वन और डीडी भारती) पर प्रसारण हुआ, दर्शकों ने मांग करनी शुरू कर दी थी कि ‘कृष्णा’, ‘अलिफ लैला’, ‘ब्योमकेश बख्शी, ‘बुनियाद’ और ‘शक्तिमान’ जैसे शोज भी फिर से प्रसारित किए जाएं।

इन सभी शोज को फिर से टेलिकास्ट किया जा चुका है। बता दें कि जहां ‘कृष्णा’, ‘शक्तिमान’, ‘ब्योमकेश बख्शी’ और ‘बुनियाद’ को डीडी 1 पर टेलिकास्ट किया जा रहा है, वहीं ‘अलिफ लैला’ को डीडी भारती पर टेलिकास्ट किया जा रहा है। रोजाना सुबह 10:30 बजे दर्शक ‘अलिफ लैला’ की तिलिस्मी दुनिया का लुत्फ उठा सकते हैं।

बता दें कि अरेबियन नाइट्स पर आधारित ‘अलिफ लैला’ का स्क्रीनप्ले रामानंद सागर ने लिखा था, जबकि निर्देशन उनके तीन बेटों- प्रेम सागर, आनंद सागर और मोती सागर ने किया था। इस सीरियल को 1993 में शुरू किया गया था जोकि दूरदर्शन पर 1997 तक चला।