रामगंजमंडी में नए धनिये की आवक बढ़ी, भावों में 100 रुपये क्विंटल की तेजी रही

0
372

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को नये व पुराने धनिये की मिलाकर करीब 7000 बोरी की आवक रही। जिसमें 2000 बोरी पुराना और 5000 बोरी नया धनिया शामिल है । नया गीला धनिया स्थिर रहा, जबकि नया सूखा और पुराना धनिया 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिका।

कारोबारियों के अनुसार नये मालो में भावो का वेरिएशन बहुत ज्यादा है। नये ईगल माल नीचे में 5500 से 5800 रुपये तथा ऊपर में 6200 रुपये तक बिक रहे हैं। वही स्कूटर क्वालिटी में भी भारी उठापटक हो रही है, जो नीचे में 6200 से 6500 रुपये तथा ऊपर में 6800 से 7000 रुपये क्विंटल में भी बिकते दिखाई दिए।

धनिया चालू हल्का व पुराना 5000 से 5150 रुपये, बादामी 5200 से 5350 रुपये, ईगल 5450 से 5750रुपये, स्कूटर 5900 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल। नया गीला नीचे में 4200 से 5200 रुपये प्रति क्विंटल, गीला 2.5 से 3 kg घट वाला 5200 से 5600 रुपये प्रति क्विंटल, ईगल सूखा 5600 से 6000रुपये प्रति क्विंटल, स्कूटर 6200 से 6700 रुपये प्रति क्विंटल और रंगदार 6800 से 8100 रुपये प्रति क्विंटल रहा।