राजस्थान में परिवहन कार्यालय खुले, लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू

0
768

जयपुर। राजस्थान में दो महीने बाद शुक्रवार से परिवहन कार्यालयों में लाइसेंस प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रेड, ओरेंज और ग्रीन जोन में परिवहन कार्यालय खुलेंगे। इस संबंध में परिवहन विभाग ने गाइड लाइन जारी कर दी है। लाइसेंस प्रक्रिया के लिए सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए एक तिहाई आवेदकों को बुलाया जाएगा। इसके लिए आरटीओ कार्यालयों से आवेदकों को मैसेज कर दिए गए हैं।

आरटीओ राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि कफ्य्रूग्रस्त और कंटेटमेंट इलाकों के परिवहन कार्यालयों को नहीं खोला जाएगा। सबसे पहले उन्हीें आवेदकों को बुलाया जाएगा, जिन्होंने लॉकडाउन से पहले आवेदन कर रखा था, जिनके लाइसेंस पेंडिंग चल रहे हैं। आवेदकों की ज्यादा संख्या को ध्यान रखते हुए शनिवार को भी लाइसेंस बनाए जाएंगे।

वहीं, सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक परिवहन कार्यालयों में लाइसेंस प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जयपुर में झालाना, जगतपुरा और विद्याधर नगर स्थित कार्यालयों में लाइसेंस बनेंगे।
गौरतलब है कि दो महीने के दौरान करीब 72 हजार से अधिक लाइसेंस नहीं बनाए गए। दो महीने से आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया को बंद कर रखा था।