राजस्थान में परिणाम के बाद विजय जुलूस निकालने पर पुलिस कार्रवाई होगी

0
50
कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल नामांकन रैली को संबोधित करते हुए

जयपुर। Victory Procession Banned: राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा सभी जिला अधिकारियों ने अपने-अपने ज़िलों में धारा 144 लगाई है और आदर्श आचार संहिता 5 दिसंबर तक लागू रहेगी इसलिए विजय जुलूस निकाले जाने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है।

राजस्थान के 199 विधानसभा सीटों के लिए 8 बजे से मतगणना होगी, इसकी तैयारी पूरी हो गई है। राजस्थान चुनाव में 74.62 फीसद वोटिंग हुई थी और 4,36,704 वोट पोस्टल बैलट के जरिए प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा सर्विस वोटर्स के मत हमें अभी भी प्राप्त हो रहे हैं।

मतगणना सुबह 8 बजे से
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा, मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हैं। मतगणना रविवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पहले 436704 पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। कल 8 बजे तक सर्विस वोटर्स लिए जाएंगे। राजस्थान चुनाव की मतगणना 14 राउंड से 34 राउंड में होगी।

रिजल्ट देखने की सुविधा
मुख्य चुनाव अधिकारी गुप्ता ने बताया कि ECI की वेबसाइट और VHA ऐप पर रिजल्ट देखने की सुविधा उपलब्ध है। काउंटिंग एजेंट्स के पास जारी किए गए हैं। प्रत्येक 500 पोस्टल बैलेट पर एक टेबल होगी। 199 विधानसभा पर 199 आब्जर्वर लगाए गए हैं। प्रत्येक राउंड के बाद RO आब्जर्वर को रिपोर्ट दिखाकर रिजल्ट जारी करेंगे।