राजस्थान की रोडवेज बसों में पिंक सीट महिलाओं के लिए आरक्षित

0
812

कोटा। रोडवेज बसों में महिलाओं को अब खड़े-खड़े यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। निगम ने प्रत्येक बस की छह सीटों को महिला के लिए आरक्षित कर दिया है, जिससे महिलाओं को खड़े-खड़े सफर नहीं करना पड़े। महिला को चालक व परिचालक सीट दिलाने में मदद करेगा।

कोटा रोडवेज के अधिकारियों ने www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live को बताया कि इन छह सीटों का रंग गुलाबी होगा। इन सीटों का रंग बदलने की कवायद शुरू कर दी है। सीटों पर महिला भी लिखा होगा। सीट आरक्षित होने से रोडवेज में महिलाओं को असुविधा नहीं होगी।

स्टाफ को दिए निर्देश
रोडवेज की ओर से हाल ही में खरीदी सभी बसों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर पहले कोई पुरुष सवारी बैठ गई है तो महिला सवारी के आने पर उस सीट को खाली करना होगा। इसके लिए बस के चालक व परिचालक को निर्देश दिए गए हैं। महिला व बुजुर्ग सवारियों को हर हाल में सीट उपलब्ध कराई जाए।

गुलाबी सीट महिलाओं के लिए
रोडवेज बस में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटा होगी। उसका रंग गुलाबी होगा। साथ ही सीट पर महिला लिखा होगा।
-कुलदीप शर्मा, प्रबंधक, रोडवेज डिपो, कोटा