यूपीआई से मई महीने में ट्रांजेक्शन 10 लाख करोड़ रुपये के पार

298

नई दिल्ली। देश में यूपीआई से ट्रांजेक्शन की संख्या में जोरदार इजाफा देखने को मिला है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मई महीने में यूपीआई ट्रांजैक्शन 10 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया। यह अब तक रिकॉर्ड है।

एनपीसीआई के आंकड़ों को देखें तो मई 2022 में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए कुल 5.95 अरब ट्रांजैक्शन किए गए, जिनकी कुल राशि 10.41 लाख करोड़ रुपये है। इससे पहले अप्रैल महीने में 5.58 अरब यूपीआई ट्रांजैक्शन किए गए थे और लेन-देन की राशि 9.83 लाख करोड़ रुपये रही थी।

यहां बता दें कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में ट्रांजैक्शन की संख्या दोगुने से ज्यादा पहुंच गई है। मई 2021 में यूपीआई ट्रांजैक्शन की संख्या 2.54 अरब रही थी। महीने-दर-महीने के आधार पर देखें तो मई में ट्रांजैक्शन की संख्या में सात फीसदी का उछाल आया है, जबकि राशि छह फीसदी बढ़ी है।