मोदी की रैली कोटा में, आज हाई अलर्ट, ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

899

कोटा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दशहरा मैदान में होने वाली सभा के दौरान सोमवार को 3 घंटे तक यानी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल सुबह 7 बजे इन पर तैनात हो जाएगा। पूरे शहर में हाई-अलर्ट कर दिया गया है।

शहर पुलिस ने यातायात और पार्किंग व्यवस्था में कई अहम बदलाव किए हैं। झालावाड़ रोड स्थित एयरपोर्ट से दशहरा मैदान वीवीआईपी रूट होगा, जिस 4 किलोमीटर के दायरे में वाहनों की नो-एंट्री होगी।

  1. वीआईपी रूट एयरपोर्ट से दशहरा मैदान तक है। मूवमेंट के दौरान विज्ञान नगर से एयरपोर्ट की तरफ आने वाला एवं एरोड्रम से विज्ञान नगर की तरफ यातायात बंद रहेगा। झालावाड़ की तरफ से स्टेशन जाने वाले विज्ञान नगर, संजय नगर, 80 फुट रोड होते हुए आ-जा सकेंगे।
  2. इस रोड पर एयरपोर्ट, एरोड्रम सर्किल, घोड़ा वाला बाबा सर्किल, सीएडी सर्किल, नगर-निगम ऑफिस मेन गेट, डॉलफिन पार्क, दशहरा मैदान सभा स्थल तक कोई वाहन आ-जा नहीं सकेगा और कोई वाहन पार्क नहीं होगा। रूट तक आने वाली गलियों से वाहनों का मुख्य मार्ग पर आवागमन बंद रहेगा।
  3. वीआईपी मूवमेंट के दौरान रूट पर भारी वाहनों ट्रक, बस, ट्रैक्टर-ट्राली आदि का प्रवेश पूर्णतया निषेध रहेगा। सीएडी सर्किल से किशोरपुरा थाना की तरफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया बंद रहेगा।

इन 6 जगहों पर करें पार्किंग

  • बूंदी से आने वाली बड़ी बसें बल्लोप, शंभूपुरा, हैंगिंग ब्रिज, नयागांव, सरस दूध डेयरी से अमर निवास, दादाबाड़ी थाना के सामने रोटरी तिराहा होते हुए सर्वोत्तम कोचिंग के सामने से सीएडी ग्राउंड में पार्क होगी।
  •  केपाटन की तरफ से आने वाली बसें बड़गांव, नांता, शंभूपुरा, हैंगिंग ब्रिज, नयागांव, सरस दूध डेयरी से अमर निवास, दादाबाड़ी थाना के सामने रोटरी तिराहा होते हुए सीएडी ग्राउंड में पार्क होंगी।
  •  कोटा ग्रामीण (इटावा, सुल्तानपुर, सांगोद, कैथून) से आने वाली बसें नयानोहरा फ्लाईओवर, धाकड़खेड़ी फ्लाईओवर, अनंतपुरा फ्लाईओवर, हैंगिंग ब्रिज, नयागांव, सरस दूध डेयरी से अमर निवास, दादाबाड़ी थाना के सामने, रोटरी तिराहा से सर्वोत्तम कोचिंग के सामने से सीएडी ग्राउंड में पार्क होंगी।
  • झालावाड़ से आने वाली बसें अनंतपुरा फ्लाईओवर, हैंगिंग ब्रिज, नयागांव, सरस दूध डेयरी से अमर निवास, रोटरी तिराहे से हाेते हुए सीएडी ग्राउंड में पार्क होंगी।
  •  कुन्हाड़ी व पुराने शहर से गढ़ पैलेस होते हुए दशहरा मैदान की तरफ आने वाले छोटे चौपहिया (कार/जीप) एवं दुपहिया वाहन किशोरपुरा पुलिया, किशोरपुरा थाना होते हुए पुराने पशु मेला ग्राउंड के अंदर पार्क होंगे।
  • इसी प्रकार गढ़पैलेस होते हुए दशहरा मैदान की तरफ आने वाले सभी वाहन किशोरपुरा पुलिया होते हुए किशोरपुरा मार्केट, ईदगाह के पास आशापुरा मन्दिर, छप्पन भोग एवं धोबी घाट में पार्क होंगे।
  • एरोड्रम सर्किल की तरफ से आने वाले छोटे चौपहिया (कार/जीप) एवं दुपहिया वाहनों की पार्किंग पुराने पशु मेला ग्राउंड में होगी।