Vivo Y95 भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां और कीमत

0
836

नई दिल्ली।चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो वाई95 लॉन्च कर दिया है। Vivo Y95 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वीवो के इस हैंडसेट की अहम खासियत है इसमें दिया गया 20 मेगापिक्सल एआई कैमरा और फुलव्यू डिस्प्ले। वीवो वाई95 की कीमत कंपनी ने 16,990 रुपये रखी है।

फोन ऑफलाइन स्टोर्स और वीवो इंडिया ई-स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और पेटीएम पर 26 नवंबर, सोमवार से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट स्टारी ब्लैक और नेब्यूला पर्पल कलर में मिलेगा।

Vivo Y95: स्पेसिफिकेशन्स
वीवो के इस नए स्मार्टफोन में 6.22 इंच (1520 x 720 पिक्सल) ‘हैलो फुलव्यू’ डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88 प्रतिशत है। इसमें नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 4 जीबी है जबकि इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडीकार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में फोटोग्रफी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। आसुस ने फोन में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और फ्लैश के साथ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा फेस ब्यूटी, पैनोरमा, एआई स्टिकर्स और पोर्ट्रेट मोड सपॉर्ट करता है।

वीवो का दावा है कि नए वीवो वाई95 के साथ यूजर्स को प्योर प्ले स्मार्टफोन एक्सपीरियंस मिलेगा। नए वाई95 स्मार्टफोन के साथ फोन से बेहतरीन अनुभव मिलने का दावा किया गया है। डिवाइस में 4030mAh बैटरी है। यह ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच ओएस 4.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में कंपनी का स्मार्ट असिस्टेंट जोवी भी है।

वीवो वाई95 का डाइमेंशन 155.11×75.09×8.28 मिलीमीटर और वज़न 163.5 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी 2.0 (ओटीजी के साथ), एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और जायरोस्कोप सेंसर दिए गए हैं।