मांग बढ़ने से जीरा वायदा में 1.64 प्रतिशत की तेजी

734

नयी दिल्ली। विदेशों से होने वाली पूछताछ तथा स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ने के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को जीरा की वायदा कीमत 1.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,805 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई। इसके अलावा उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बाद स्टॉक कम होने से भी जीरा कीमतों में तेजी को बल मिला।

एनसीडीईएक्स में जीरा के नवंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 320 रुपये अथवा 1.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,805 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 5,952 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू के साथ साथ निर्यात मांग में आई तेजी के बीच कारोबारियों की सटोरिया लिवाली से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में जीरा कीमतों में तेजी आई।