महेश नवमी महोत्सव: शास्त्रीय नृत्य से हुआ शिव तांडव एवं हनुमान चालीसा मंचन

0
142

कोटा। महेश नवमी महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में ‘उमंग व उड़ान’ भरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य समन्वयक महेश चंद अजमेरा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम उपायुक्त राजेश डागा, आबकारी विभाग की अतिरिक्त आयुक्त सुनीता डागा एवंअखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला रहे।

समन्वयक प्रीति राठी व सरिता मोहता ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में 4 वर्ष के बच्चे से लेकर 75 वर्ष की वरिष्ठ माहेश्वरी बहनों ने भाग लिया। वरिष्ठ महिलाओं द्वारा महेश वंदना की प्रस्तुति दी गई। साथ ही नवोदित मंडल की युवतियों ने महेश के विभिन्न रूपों का वर्णन अपने अद्भुत नृत्य से प्रस्तुत किया। बम-बम भोले और छोटा बच्चा जानकर …गीत पर डांस कर 4 वर्षीय बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

मंडल सचिव सरिता मोहता ने बताया इस सांस्कृतिक संध्या की थीम “कल आज और कल “थी जिसे समाज के सभी बच्चों व महिलाओं ने अपने नृत्य द्वारा दर्शाया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 160 युवतियों एवं वरिष्ठ महिला सदस्यो ने 15 दिन की मेहनत से सांस्कृतिक संध्या की रूपरेखा तय की। कुन्हाड़ी महिला मंडल द्वारा भोलेनाथ और बांके बिहारी पर एक ड्रामा प्रस्तुत किया गया। साथ ही क्लासिकल नृत्य द्वारा शिव स्तुति और सेमी क्लासिकल नृत्य द्वारा हनुमान चालीसा की प्रस्तुति भी दी गई। रीवा माहेश्वरी व ऋद्धि सोमानी ने हनुमान चालीसा पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।

कॉर्डिनेटर सुमन मरचुनिया, अंजना शारदा, पूजा मालपानी व सुनीता मूंदड़ा रही। विनीता लाहोती, परिणीता लाहोती, संगीता धूत, संगीता काबरा, सीमा मालपनी, श्वेता खुवाल, नीना मर्चुनिया, अमित मर्चुनिया, संध्या लड्ढ़ा व करिश्मा माहेश्वरी कम्पटीशन संयोजिका रही।

कार्यक्रम में सीएम बिरला, बद्री विशाल माहेश्वरी, बिट्ठलदास मूंदड़ा, महेश चंद अजमेरा, नंद किशोर काल्या, सूरज बिरला, सुरेश चन्द्र काबरा, एवं राजेन्द्र कुमार शारदा, प्रमोद कुमार भण्डारी, भगवान बिरला, सिद्धेश्वर झंवर सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।

एक शाम महेश के नाम और रक्तदान शिविर आज
एक शाम महेश के नाम का आयोजन रविवार को सांय 7.15 पर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल श्रीनाथपुरम में किया जाएगा। संयोजक कृष्ण गोपाल जाखेटिया व रामचरण धूत ने बताया कि पंडित विजय शंकर मेहता द्वारा हनुमान चालीसा एवं शिव पुराण पर अपने व्याख्यान के माध्यम से परिवार प्रबंध का गुर सिखायेंगे। इसके उपरांत माहेश्वरी समाज के खेल कूद एवं शैक्षणिक योग्यता रखने वाले बच्चों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले सुबह 10 बजे एमपीएस स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इनडोर -आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
समन्वयक घनश्याम राठी ने बताया कि रविवार को प्रमुखता से कई खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बच्चों, महिलाओं एवं पुरूष वर्गाें के लिए अगल—2 वर्ग बनाकर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इनडोर -आउटडोर खेल प्रतियोगिता का किया जायेगा। नरेन्द्र बिरला ने बताया कि तैराकी प्रतियोगिता में जूनियर 18 वर्ष, युवा वर्ग 18 से 40 व सीनियर वर्ग 40 से अधिक श्रेणी में रखा गया है। सायं 4 बजे तैराकी की प्रतियोगिताएं श्रीनाथपुरम स्टेडियम कोटा में आयोजित होगी।