मजदूरों की हड़ताल से भामाशाह अनाज मंडी में कारोबार बंद

735

कोटा। मजदूरी दर 10 प्रतिशत बढ़ाने की मांग पर अडिग भामाशाह मंडी के पल्लेदार सोमवार से हड़ताल पर रहेंगे। इसके चलते भामाशाह मंडी आज से बंद रहेगी। पल्लेदार और कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के बीच शनिवार तक समझौता नहीं हो सका था।

पल्लेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश ने बताया कि करीब सालभर पहले 10 प्रतिशत मजदूरी बढ़ोतरी दीपावली से बढ़ाने का किसान संगठन, व्यापारियों के बीच मंडी प्रशासन की मध्यस्थता में समझौता हुआ था, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी होने के कारण मजदूरी नहीं बढ़ाई गई।

अब चुनाव होने के बाद मजदूरी दर 10 प्रतिशत बढ़ाने की मांग को लेकर मंडी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। साथ ही अवगत कराया कि मजदूरी नहीं बढ़ाई तो सोमवार से हम्माली कार्य बंद रखा जाएगा। कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने किसानों से अपील की है कि जहां तक पल्लेदारों की समस्या हल नहीं हो जाती, वे मंडी में उपज बेचने नहीं आएं ।