भारत में लॉन्च से पहले ही Redmi Note 13 Pro की कीमत लीक, जानिए फीचर्स

0
63

नई दिल्ली। Xiaomi कंपनी की ओर से भारतीय मार्केट में 4 जनवरी को Redmi Note 13 सीरीज लॉन्च की जाएगी। कंपनी की नोट सीरीज के डिवाइसेज हमेशा ही खूब पसंद किए जाते हैं और कम कीमत पर दमदार फीचर्स ऑफर करते हैं। अब लॉन्च से पहले ही Redmi 13 Pro की कीमत सामने आ गई है और यह कीमत ग्राहकों को खुश कर देगी। इससे पहले फोन के रेंडर्स और डिजाइन भी सामने आया था।

टिप्सटर अभिषेक यादव ने नए डिवाइस की कीमत कन्फर्म की है। इससे पहले पता चला था कि Redmi Note 13 सीरीज में तीन मॉडल्स शामिल होंगे। Redmi Note 13 और Redmi Note 13 Pro+ को कंपनी पहली ही आधिकारिक रूप से टीज कर चुकी है। इस लाइनअप का तीसरा पावरफुल मॉडल Redmi Note 13 Pro होगा, जिसकी कीमत पिछले लीक्स में 32,999 रुपये बताई गई थी। हालांकि यह इस फोन का लॉन्च प्राइस होना जरूरी नहीं है।

भारत में कीमत: लीक्स में बेशक 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत का जिक्र हो लेकिन अक्सर कंपनियां डिवाइसेज को MRP पर नहीं उतारतीं। खासतौर से लॉन्च के वक्त स्पेशल लॉन्च डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ फोन कम इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। यही वजह है कि Redmi Note 30 Pro को 30,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदने का विकल्प दिया जाएगा।

लाइनअप का सबसे पावरफुल अल्ट्रा-प्रीमियम मॉडल 30,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच कीमत पर आ सकता है। ऐसे में इतना साफ है कि सभी नए मॉडल्स मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाए जाएंगे। इस कीमत पर नोट सीरीज के फोन्स मिलने का मतलब साफ है कि ये बेहतरीन वैल्यू ऑफर करेंगे और अन्य विकल्पों को सीधी टक्कर मिलने वाली है।

चीन में Redmi 13 सीरीज की कीमत: चाइनीज मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुके Redmi Note 13 सीरीज डिवाइसेज की कीमत की बात करें तो Redmi Note 13 का बेस मॉडल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 1,099 युआन (करीब 13,000 रुपये) का मिलता है। इसी तरह Redme Note 13 Pro की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 1,399 युआन (करीब 16,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, Redmi Note 13 Pro+ मॉडल का 256GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट 1,899 युआन (करीब 21,700 रुपये) कीमत पर लॉन्च हुआ है।