भामाशाह मंडी में दीपावली का अवकाश शुक्रवार से, गुरुवार से खुलेगी मंडी

97

कोटा। Diwali Holiday in Bhamashah Mandi: भामाशाह अनाज मंडी में 10 नवंबर शुक्रवार से 15 नवंबर बुधवार तक दीपोत्सव का अवकाश रहेगा। कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि 16 नवम्बर गुरुवार को सुबह 9 बजे सेठ भामाशाह मंदिर एवं मंडी के मुख्यद्वार पर गणेश जी की पूजा एवं भामाशाह चौराहे पर सेठ भामाशाह की मूर्ति पर माल्यार्पण के उपरांत सुबह 9:30 बजे A ब्लॉक में मुहूर्त समारोह का शुभारंभ होगा।

उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर गणेशजी की पूजा-अर्चना, आरती और रामाश्यामी के पश्चात सुबह 10:30 बजे धनिया की नीलामी से मंडी में कारोबार शुरू होगा। इसके बाद अन्य जिंसों की नीलामी निर्धारित समय के अंतराल में यथाक्रम से प्रारम्भ होगी।

उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर 12 नवंबर को सुबह 10:15 बजे सेठ भामाशाह भवन मंदिर में श्रीगणेश जी और महालक्ष्मी जी का पूजन होगा। जिसमें मंडी के समस्त व्यापारी सम्मलित होंगे।