बड़ोदरा-हरिद्वार के बीच वाया कोटा-गंगापुर समर स्पेशल ट्रेन का संचालन

    0
    130

    कोटा। रेल प्रशासन द्वारा समर सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा एवं गंगापुर सिटी होकर गाड़ी सं 09129/09130 वड़ोदरा-हरिद्वार-वड़ोदरा के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे यात्रियों को समर सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सकेगा।

    गाड़ी संख्या 09129/09130 वड़ोदरा-हरिद्वार-वड़ोदरा के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में वड़ोदरा से शनिवार को एवं हरिद्वार से रविवार को 6 मई से 25 जून के मध्य 08-08 ट्रिप चलेगी जो कोटा मण्डल के कोटा एवं गंगापुर सिटी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 21 एलएचबी कोच होंगे।

    गाड़ी संख्या 09129 वड़ोदरा-हरिद्वार प्रत्येक शनिवार को अपने प्रारम्भिक स्टेशन शाम 07:00 बजे प्रस्थान कर कोटा में आगमन अगले दिन रविवार रात 02:00 बजे तथा गंगापुर सिटी में आगमन सुबह 04:05 बजे होगा इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09130 हरिद्वार-वड़ोदरा प्रत्येक रविवार अपने प्रारम्भिक स्टेशन से शाम 05:20 बजे प्रस्थान कर गंगापुर सिटी में आगमन अगले दिन रात 01:40 बजे एवं कोटा में आगमन सुबह 03:40 बजे होगा।

    गाड़ी सं 09129/09130 वड़ोदरा-हरिद्वार-वड़ोदरा के मध्य दोनो दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफरनगर, टापरी एवं रूडकी रुकेगी । इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए समर सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है।