बैंकिंग सेक्टर में लिवाली से सेंसेक्स 165 अंक उछल कर 39,950 पर बंद

0
979

नई दिल्ली। बैंकिंग और मेटल सेक्टर में छाई लिवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 165 अंकों के उछाल के साथ 39,950 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 42 अंकों की तेजी के साथ 11,965 अंकों पर जाकर बंद हुआ।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
मंगलवार को सेंसेक्स में अधिकांश सेक्टर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई और यह 302 अंक बढ़कर 35,134 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा आईटी में 78 अंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल में 79 अंक, मेटल में 144 अंक, ऑयल एंड गैस में 136 अंक, टेक में 44 अंकों की तेजी रही।

कुछ ऐसा ही हाल निफ्टी में रहा। निफ्टी में एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर बढ़त के साथ लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा मेटल सेक्टर 1.32 फीसदी यानी 38 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में डिश टीवी 12.71 फीसदी, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड 10.78 फीसदी, पीसी ज्वैलर्स 9.43 फीसदीस, जैन इरीगेशन सिस्ट्म्स लिमिटेड 9.24 फीसदी, थर्मेक्स लिमिटेड 6.80 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में वीईडीएल 2.33 फीसदी, ओएनजीसी 2.13 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 2.13 फीसदी, यस बैंक 2.13 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.08 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में जेट एयरवेज 12.34 फीसदी, इंडियाबुल्स इंटीग्रेटिड सर्विसेज लिमिटेड 10 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड 8.06 फीसदी, जेएंडके बैंक 6.35 फीसदी, लक्ष्मी विलास बैंक 5.97 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 4 फीसदी, सन फार्मा 3.78 फीसदी, डॉ. रेड्डीज लैब 1.04 फीसदी, बीपीसीएल 0.99 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।