बिटकॉइन कल हो सकता है 36.75 लाख रुपये के करीब

0
182

नई दिल्ली। बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत 6 अप्रैल को सुबह करीब साढ़े नौ बजे 36.75 लाख रुपये के करीब हो सकती है। दरअसल, CoinDCX के अनुसार, Bitcoin की वर्तमान कीमत आज सुबह 9:38 बजे के लगभग 36,37,294 रुपये थी और बीते 24 घंटों में बिटकॉइन की कीमत में 1.061 फीसदी का उछाल देखा गया।

अब यहां अगर माना जाए कि यह तेजी ऐसे ही जारी रहती है तो Bitcoin की कीमत 6 अप्रैल को 3675885 रुपये के करीब रह सकती है। CoinDCX के अनुसार, बीते 24 घंटे की अवधि में बिटकॉइन 36,59,989.98 रुपये के उच्च स्तर और 35,55,670.35 रुपये के निचले स्तर तक गया।

क्रिप्टोकरेंसी असल में कोई करेंसी नहीं है। यह एक मूल्य का भंडार है, जो एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होता है। क्रिप्टोकरेंसी निजी स्वामित्व में हैं। क्रिप्टोकरेंसी को उन्नत ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है। इसका पूरा कारोबार ऑनलाइन माध्यम से ही होता है। अभी तक अधिकांश देशों में क्रिप्टोकरेंसी को विनियमित नहीं किया गया है।

इस पर किसी सरकार का नियंत्रण नहीं है। भारत में भी इसे केंद्रीय बैंक से मान्यता नहीं है। क्रिप्टोकरेंसी तैयार करने की प्रक्रिया माइनिंग कहलाती है। क्रिप्टोकरेंसी को क्रिप्टो स्पेसिफिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जाता है। इसे क्रिप्टोग्राफिक वॉलेट में रखा जाता है। इसके लिए किसी बैंक की जरूरत नहीं होती है। क्रिप्टोकरेंसी में किए गए निवेश को क्रिप्टोएसेट भी कहते हैं।