बिकवाली से सेंसेक्स 491 अंक लुढ़क कर 39 हजार से नीचे

0
889

नई दिल्ली। ऑटो-बैंकिंग सेक्टर में छाई बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 491 अंकों की गिरावट के साथ 39 हजार से नीचे लुढ़कते हुए 38,960 अंकों पर जाकर बंद हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी 151 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 11,672 अंकों पर गिरकर बंद हुआ।

बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट
​​​बिकवाली के कारण सोमवार को सेंसेक्स के सभी सेक्टरों में गिरावट का दौर रहा। सेंसेक्स में मिडकैप सेक्टर के शेयर 189 अंकों की गिरावट के साथ 14,531 अंकों पर और स्मॉलकैप सेक्टर के शेयर 193 अंकों के साथ 14,172 अंकों पर बंद हुए। सबसे ज्यादा 417 अंकों की गिरावट बैंकिंग सेक्टर में दर्ज की गई और यह 33,935 अंकों पर बंद हुए। इसके अलावा ऑटो सेक्टर में 289 अंक, हेल्थकेयर में 154 अंक, पीएसयू में 120 अंक, एनर्जी सेक्टर में 120 अंक, कैपिटल गुड्स सेक्टर में 305 अंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में 410 अंक, मेटल सेक्टर में 333 अंक, ऑयल एंड गैस सेक्टर में 352 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी का हाल
सेंसेक्स की तर्ज पर निफ्टी में भी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा 341 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 30,273 अंकों पर बंद हुए। इसके अलावा ऑटो में 135 अंक, फिन सर्विसेज 153 अंक, एफएमसीजी 262 अंक, फार्मा 108 अंक के साथ बंद हुए। निफ्टी-50 मिडकैप 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 4.791 अंकों पर और स्मॉलकैप 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 2998 अंकों पर बंद हुए।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में अपोलो टायर 7.87 फीसदी, यूको बैंक 3.29 फीसदी, सेंट्रम कैपिटल लिमिटेड 3.15 फीसदी, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड 3.13 फीसदी, चंबल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड 2.94 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में भारती एयरटेल 1.02 फीसदी, भारती एयरटेल 0.47 फीसदी, पावरग्रिड 0.44 फीसदी, एनटीपीसी 0.34 फीसदी, विप्रो 0.33 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में जेट एयरवेज 18.89 फीसदी, पीसी ज्वेलर्स 16.03 फीसदी, वक्रांगी 10.67 फीसदी, कॉक्स एंड किंग्स 9.01 फीसदी, रिलायंस कैपिटल 7.51 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में जेएसडब्ल्यू स्टील 2.12 फीसदी, वीईडीएल 1.92 फीसदी, ग्रॉसिम 1.90 फीसदी, इंड्सइंड बैंक 1.74 फीसदी, टाटा स्टील 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।