बिकवाली से सेंसेक्स मामूली गिरावट पर बंद, निफ्टी 10350 के ऊपर

0
725

नई दिल्ली। गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार सपाट बंद हुए। IT-फार्मा शेयरों के साथ हैवीवेट शेयरों बिकवाली की वजह से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 10 अंक गिरकर 34,432 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6 अंक टूटकर 10,380 के स्तर पर क्लोज हुआ। BSE पर 1600 से ज्यादा शेयरों तेजी रही। दिग्गज शेयरों में यस बैंक (8.35%), एक्सिस बैंक (3.51%), इंडसइंड बैंक (2.84%) और L&T (2.65%) में बढ़त रही। हालांकि इंफोसिस, आईटीसी, कोटक बैंक, ICICI बैंक, HDFC, RIL, एचयूएल, TCS और HDFC बैंक में कमजोरी से बाजार पर दबाव रहा।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयर बढ़े
शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी चढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.38 फीसदी बढ़ा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.59 फीसदी का उछाल आया है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में L&T (6%), यस बैंक (3.51%), एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, ओएनजीसीसी, मारुति, HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एसबीआई, आईटीसी में बढ़त है। वहीं विप्रो, TCS, इंफोसिस, एचयूएल, HDFC, ICICI बैंक, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स में गिरावट है।

अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी
अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। बुधवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 241 अंक की तेजी के साथ 25,116 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 29 अंक बढ़त के साथ 2,712 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 144 अंक बढ़कर 7,306 के स्तर पर बंद हुआ।

ल्यूपिन में निवेश की सलाह, मिल सकता है 15 फीसदी रिटर्न
इंडिया निवेश के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट सपना झावर ने फार्मा कंपनी ल्यूपिन में 1020 रुपए के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में ल्यूपिन का मुनाफा 41.75 फीसदी घटकर 265 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में ल्यूपिन का मुनाफा 455 करोड़ रुपए रहा था।

सपना के मुताबिक, ल्यूपिन ने FY19 में अमेरिका में 80 करोड़ डॉलर बिक्री का गाइडेंस दिया जो कंपनी हासिल कर सकती है। बुधवार की क्लोजिंग प्राइस 888 रुपए के भाव से स्टॉक में 15 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

2 महीने में L&T में सबसे ज्यादा तेजी
कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के शेयर में बुधवार को 6 फीसदी से ज्यादा तेजी दर्ज की गई, जो दो महीने में सबसे ज्यादा उछाल है। शेयर में तेजी कंपनी द्वारा दूसरी तिमाही में बेहतर नतीजे की वजह से आई है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में L&T का प्रॉफिट 28.36 फीसदी बढ़कर 2,593.41 करोड़ रुपए हो गया।

पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2020.30 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। अच्छे नतीजे से BSE पर शेयर 6.44 फीसदी बढ़कर 1382 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ खुला
गुरुवार को रुपए की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 73.87 के स्तर पर खुला। वहीं बुधवार को रुपए में बड़ी गिरावट देखने को मिली। रुपया 29 पैसे गिरकर 73.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ रुपए की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे गिरकर 73.92 के स्तर पर खुला था। रुपए में मंगलवार भी कमजोरी देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे टूटकर 73.68 के स्तर पर बंद हुआ था।

ब्रेंट क्रूड में नरमी
ग्लोबल बाजार में क्रूड ऑयल में नरमी दिख रही है। ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 75.5 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.3 फीसदी गिरकर 65 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजारों में तेजी
एशियाई बाजारों में तेजी का माहौल नजर आ रहा है। हालांकि जापान का बाजार निक्केई 171 अंक गिरकर 21,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंग सेंग 417 अंक की मजबूती के साथ 25,394 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 0.35 फीसदी की उछाल के साथ 10,423 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।