बाज़ारो में मुनाफावसूली से सेंसेक्स 128 और निफ्टी 32 अंक नीचे बंद हुआ

736

मुंबई। शेयर बाज़ारो में मुनाफावसूली से गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन सेंसेक्स 37.04 अंक नीचे और निफ्टी 7.3 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। हालांकि, ट्रेडिंग के पहले ही मिनट से बीएसई में उतार चढ़ाव देखने को मिला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान ये 398.3 अंक तक नीचे गया, वहीं 200.6 अंक तक ऊपर भी गया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 128.84 अंक या 0.38% नीचे 33,980.70 पर और निफ्टी 32.45 पॉइंट या 0.32% नीचे 10,029.10 पर बंद हुआ। आज गल्फ ऑयल के शेयर में 12.05% और आईडीबीआई बैंक के शेयरों में 9.91% की बढ़त देखने को मिली। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 284.01 अंक ऊपर 34,109.54 पर और निफ्टी 82.45 पॉइंट ऊपर 10,061.55 पर बंद हुआ था।

इन बैंक के शेयर में रही गिरावट

बैंकगिरावट (%)
एक्सिस बैंक3.75 %
इंडसइंड बैंक3.79 %
कोटक बैंक3.87 %
सिटी यूनियन बैंक5.12 %
RBL बैंक6.35 %

बीएसई पर करीब 44 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 133 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,608 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,309 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,143 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 48 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 55 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 415 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 175 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

6 दिन बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

कोविड-19 महामारी के बीच शेयर बाजार के लिए पिछले 6 दिन शानदार रहे हैं। बुधवार, 27 मई से बीएसई और निफ्टी में लगातार बढ़त देखने को मिली है। बीएसई अब 3500.24 अंक ऊपर 34,109.54 पर और निफ्टी 1032.50 पॉइंट ऊपर 10,061.55 पर पहुंच गया है। 1 जून से लॉकडाउन को खोल दिया गया है। इसी वजह से बीएसई और निफ्टी में बढ़त दिख रही है।

तारीखबीएसईनिफ्टी
बुधवार, 27 मई995.92 अंक285.90 अंक
गुरुवार, 28 मई595.37 अंक175.15 अंक
शुक्रवार, 29 मई223.51 अंक90.20 अंक
सोमवार, 1 जून879.42 अंक245.85 अंक
मंगलवार, 2 जून522.01 अंक152.95 अंक
बुधवार, 3 जून284.01 अंक82.45 अंक
कुल बढ़त3500.24 अंक1032.50 अंक