बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 158 अंक उछल कर 37 हजार के पार

0
735

नई दिल्ली। बैंकिंग और छोटी-मझोली कंपनियों में शुरू हुई खरीदारी के कारण घरेलू शेयर बाजारों में तेजी लौट आई हैं। सुबह 10.20 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 158 अंकों की तेजी के साथ 37,139 अंकों पर कारोबार कर रहा हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45 अंकों की तेजी के साथ 10,991 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार 9 सितंबर को गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक 97 अंकों की गिरावट के साथ 36,884 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14 अंकों की गिरावट के साथ 10,932 अंकों पर खुला। सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 185 अंकों की गिरावट के साथ 36796 अंकों पर और निफ्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ 10,907 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना हुआ है।