बाजार गुलजार: सेंसेक्स 793 अंक उछलकर 37,494 पर बंद

0
691

नई दिल्ली। विदेशी और घरेलू निवेशकों पर अतिरिक्त चार्ज हटाने, मंदी से निपटने के अन्य उपायों के ऐलान और अमेरिका-चीन वार्ता शुरू होने की उम्मीदों के कारण निवेशकों में बने सकारात्मक माहौल की बदौलत सोमवार को घरेलू शेयर बाजार तेज उछाल के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 792.96 अंकों की तेजी के साथ 37,494 अंकों पर जाकर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 228 अंकों की तेजी के साथ 11,057 अंकों पर जाकर बंद हुआ। सोमवार के कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 1 हजार से ज्यादा अंकों का उछाल देख गया। बैंकिंग सेक्टर के शेयर 1085 अंक उछलकर 31,530 अंकों पर बंद हुए। निफ्टी में भी बैंकिंग सेक्टर के शेयर 992 अंकों के उछाल के साथ 37,951 अंकों पर जाकर बंद हुए।

इसके अलावा सेंसेक्स में कैपिटल गुड्स (467 अंक), कंज्यूमर ड्यूरेबल (332), ऑयल एंड गैस (187), फाइनेंस (226), पीएसयू (131) अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी में मेटल सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में स्वान एनर्जी 19.96 फीसदी, पीसी ज्वैलर्स 14.31 फीसदी, आईडीबीआई 13.16 फीसदी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 12.62 फीसदी, रेडिंग्टन 12.47 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में अडानी पोर्ट्स 5.81 फीसदी, एचडीएफसी 5.20 फीसदी, बजाज फाइनेंस 5.06 फीसदी, यस बैंक 5.06 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 5 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सीजी पावर 9.90 फीसदी, एचडीआईएल 7.27 फीसदी, एनबी वेंचर्स 7.21 फीसदी, पीजीएचएच 4.42 फीसदी, एक्लेरैक्स 3.58 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में जेएसडब्ल्यू स्टील 3.06 फीसदी, वीईडीएल 2.29 फीसदी, टाटा स्टील 2.10 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 2.09 फीसदी, सनफार्मा 2.07 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।