प्रतिबंधित वस्तुओं के आयात का लाइसेंस अब मिलेगा ऑनलाइन

885

नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने प्रतिबंधित सूची में रखी गई वस्तुओं के आयात के लिए लाइसेंस के आवेदन की एक ऑन लाइन सुविधा शुरू की है। यह जानकारी डीजीएफटी के एक सार्वजनिक नोटिस में दी गई है। इस समय देश में कुछ प्रकार की दालों, अर्धशोधित सोना, प्लास्टिक का कचरा और जैव ईंधन जैसे माल के आयात पर पाबंदियां लगी है।

इनके आयात के लिए लाइसेंस लेने की जरूरत होती है। डीजीएफटी ने कहा है कि प्रतिबंधित वस्तुओं के आयात के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रारुप जारी कर दिया गया है।एक अधिकारी ने कहा कि इस पहल से प्रतिबंधित वस्तुओं के आयात मामले में कारोबार सुगमता को बढ़ावा मिलेगा।