पार्वती के सुर में हिंदुत्व का म्यूजिक लॉन्च, सोनारिका बताएंगी हिंदुत्व का मतलब

0
249

मुंबई। लाइफ ओके चैनल पर साल 2012 में प्रसारित धारावाहिक ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती की भूमिका निभा कर चर्चा में रही सोनारिका भदौरिया अब हिंदुत्व का मतलब बताएंगी। वैसे सोनारिका भदौरिया की पार्वती की भूमिका की ही वजह से साल 2015 में रिलीज तमिल फिल्म ‘जादूगड्ड’ में भी पार्वती की भूमिका निभाने का मौका मिला था।

इस फिल्म के बाद उन्होंने साउथ की तीन चार और फिल्मों में काम किया है। हिंदी में उनकी अब तक एक ही फिल्म ‘सांसे’ रिलीज हुई है। अब उनकी अगली फिल्म ‘हिंदुत्व’ इन दिनों काफी चर्चा में है।

फिल्म ‘हिंदुत्व’ के म्यूजिक लांच पर मिली सोनारिका के मुताबिक निर्माता, निर्देशक करण राजदान की फिल्म ‘हिंदुत्व’ में उनका किरदार एनआरआई का है। सोनारिका भदौरिया कहती हैं, ‘इस फिल्म में मैं एनआरआई सपना की भूमिका निभा रही हूं, जो ब्रिटेन में पली बढ़ी है। जब वह हिंदुस्तान आती है तो हिंदुत्व की तरफ काफी आकर्षित होती है और हिंदुत्व के महत्व को समझने की कोशिश करती हैं। फिल्म में यही दिखाया गया है कि सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर रहे। हमारा हिंदुत्व भी यही कहता है।’

सोनारिका भदौरिया कहती हैं, ‘हिंदुत्व को राजनीति से अलग हटाकर देखें तो मेरे लिए हिंदुत्व का मतलब है, सभी धर्मों का सम्मान करना। हमारे हिंदू धर्म में भी यही सिखाया गया है कि अपने धर्म की रक्षा के साथ साथ दूसरे धर्म का भी सम्मान करना है। हम अपनी मां की भी सेवा करें और दूसरे के मां का भी सम्मान करें।’

फिल्म ‘हिंदुत्व’ में काम करके सोनारिका बहुत उत्साहित भी हैं और नर्वस भी। वह कहती है, ‘म्यूजिक लॉन्च में आना था, यह सोचकर रात भर मुझे नींद नहीं आई। जब इस फिल्म के लिए करन राजदान ने मुझे बुलाया था तो फिल्म की कहानी सुनाने से पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक सुनाया था। मुझे बहुत अच्छा लगा था, टाइटल ट्रैक सुनने के बाद ही मैंने निश्चय कर लिया कि फिल्म मुझे करनी है।’

अगले महीने 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘हिंदुत्व’ में सोनारिका भदौरिया के अलावा आशीष शर्मा, दीपिका चिखलिया, गोविन्द नामदेव और भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भी छोटा सा किरदार निभाया है। म्यूजिक लॉन्च के अवसर पर बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले सुभाष घई, सतीश कौशिक, रमेश तौरानी, मधु श्री व अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सुभाष घई ने फिल्म के सारे कलाकारों को आशीर्वाद दिया और कहा कि फिल्म अपने मकसद में जरूर कामयाब होगी।