नीट के ऑनलाइन प्रवेश पत्र आज से जारी होंगे

1171

कोटा। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2019 के लिए सोमवार से प्रवेश पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इनफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 15 अप्रैल से है। राजस्थान में कोटा समेत कुल छह शहरों में यह परीक्षा होगी। देश की यह सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा है।

प्रवेश परीक्षा के तहत करीब 13 लाख स्टूडेंट्स देश भर के 494 मेडिकल कॉलेजों की 63050 सीटों के लिए परीक्षा में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि नीट के इतिहास में यह परीक्षा पहली बार दोपहर में होगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा।

स्टूडेंट्स नीट की ऑफिशियल वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंट के बाद दी गई सूचनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में नीट एकमात्र ऐसी प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन ऑफलाइन किया जाता है।

नीट- 2019 के ऑफलाइन आयोजन का मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के समयबद्ध एवं सफल आयोजन के लिए किया है।