निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स 807 अंक लुढ़क कर 40,363 पर बंद

0
589

मुंबई। शेयर बाजार में सोमवार को भारी बिकवाली हुई। सेंसेक्स 806.89 अंक की गिरावट के साथ 40,363.23 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक बार 40,306.36 तक फिसल गया था। निफ्टी ने 251.45 पॉइंट नीचे 11,829.40 पर कारोबार खत्म किया। इंट्रा-डे में इसने 11,813.40 का निचला स्तर छुआ था।

कारोबारियों का कहना है कि चीन के अलावा अन्य देशों में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने से भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में चिंता बढ़ गई है। दक्षिण कोरिया में सोमवार को 161 नए मामले सामने आए। वहां संक्रमित मरीजों की संख्या 763 पहुंच चुकी है। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) ने भी कहा है कि पहले से ही सुस्ती से जूझ रही ग्लोबल इकोनॉमी में रिकवरी कोरोनावायरस के असर की वजह से मुश्किल हो सकती है।

निफ्टी के टॉप-10 लूजर

शेयरगिरावट
जेएसडब्ल्यू स्टील7.35%
वेदांता6.46%
टाटा स्टील6.28%
हिंडाल्को5.55%
टाटा मोटर्स4.98%
ओएनजीसी4.82%
आयशर मोटर्स4.53%
इन्फ्राटेल4.33%
मारुति4.18%
ग्रासिम3.69%

एनएसई पर मेटल इंडेक्स में 5.4% गिरावट
सेंसेक्स के सभी 30 और निफ्टी के सभी 50 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एनएसई पर सभी 11 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे। मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयरों में ज्यादा बिकवाली हुई। मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 5.36% लुढ़क गया। ऑटो इंडेक्स 3.51% नीचे बंद हुआ।