निर्यात मांग बढ़ने से ग्वारगम वायदा में तेजी, जीरा वायदा में गिरावट

873

नयी दिल्ली। कमजोर घरेलू और निर्यात मांग के बीच मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली के लिए सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में ग्वारगम के भाव 261 रुपये की तेजी के साथ 10,197 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई। उधर, मौजूदा स्तर पर मुनाफा वसूली के लिए सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में जीरा में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई

एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के नवंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 261 रुपये अथवा 2.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,197 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 29,005 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

ग्वारगम के सर्वाधिक सक्रिय दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 280 रुपये अथवा 2.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,391 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 36,160 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

वायदा कारोबार में जीरा के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई जहां इसकी कीमत 355 रुपये की गिरावट के साथ 20,170 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई। एनसीडीईएक्स में जीरा के नवंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 355 रुपये अथवा 1.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,170 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 6,642 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

जीरा के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 210 रुपये अथवा एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,860 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 2,859 लॉट के लिए कारोबार हुआ।