निजीकरण के विरोध में 15 व 16 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल

0
843

13 व 14 मार्च की अवकाश होने के कारण चार दिन बंद रहेंगे बैंक

कोटा। केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा अपने बजट भाषण में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की घोषणा के विरोध में बैंकिंग उद्योग में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी यूनियनों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर आगामी 15 व 16 मार्च को 10 लाख बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल करेंगे। 13 व 14 मार्च की अवकाश होने के कारण 4 दिन बैंक बन्द रहेंगे

पिछले 1 माह से बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी विभिन्न तिथियों पर निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन, काले बेज धारण, काले मास्क धारण, धरना तथा पर्चियां बांट कर
सरकार तथा आम जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं।

युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस कोटा के विभिन्न घटकों के नेताओं एआईबीईए के ललित गुप्ता, पदम पाटोदी, डीएस साहू, आरबी मालव, अनिल ऐरन, डीके गुप्ता, हेमराज सिंह गौड़, यतीश शर्मा नरेंद्र सिंह, एआईबीओसी के आरके जैन, अरविंद मीना, आईएल मीणा, छोटू लाल मीणा, हिमांशु नंदवाना, हेमराज धाकड़, सुरेश गर्ग, एनसीबीई के रमेश सिंह, विपिन चोरायवाल, मोहम्मद शाहिद, एआईबीओए के प्रमोद माथुर, आईएनबीओसी के मोनू मालव, नितेश मीणा तथा एनओबीडब्लू के प्रकाश गुंसारा तथा सीएल भार्गव ने एक बयान जारी कर बताया कि इस हड़ताल को देश के सभी मजदूर संगठनों ने समर्थन दिया है। उन्होंने बैंक कर्मी एवं अधिकारियों से हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान किया है।

उन्होंने बताया कि यह हड़ताल बैंक शाखाओं विशेष कर ग्रामीण शाखायें बंद करने, कृषि तथा कमजोर वर्ग के ऋणों में कमी, कॉर्पोरेट ऋणों की वसूली न करने,जनता की बैंकों में जमा बचत पर खतरे, युवाओं के रोजगार पर खतरे, स्थाई रोजगार पर हमले, ठेकेदारी प्रथा में वृद्धि, सेवा शर्तों में पक्षपात, सामूहिक सौदेबाज़ी के अधिकार पर खतरे, बैंकों में द्विपक्षीय समझौते पर खतरे तथा सामाजिक सेवायें समाप्त करने के विरोध में तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बचाने तथा देश के युवा भविष्य को बचाने के लिए की जा रही है।

बेज धारण कर काम करेंगे: युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन कोटा संयोजक पदम पाटोदी ने बताया कि 12 मार्च को सभी बैंक कर्मी एवं अधिकारी मांग बेज धारण कर काम करेंगे। उन्होंने बताया की हड़ताल के दिन 15 मार्च को प्रातः 10 बजे भारतीय स्टेट बैंक एरोड्राम चौराहा शाखा तथा 16 मार्च को कोटड़ी पेट्रोल पंप के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा झालावाड़ रोड कोटा शाखा के समक्ष बैंक कर्मी एवं अधिकारी विशाल संख्या में एकत्रित होकर प्रदर्शन एवं सभा करेंगे। 16 तारीख को प्रदर्शन एवं सभा के बाद बैंक कर्मी बैंक रैली के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा झालावाड़ रोड कोटा शाखा से रवाना होकर छावनी चौराहा होते हुए वापस प्रदर्शन स्थल आकर रैली समाप्त करेंगे।