धिक्कार केंद्र सरकार! पेट्रोल-डीजल पर 3 रु. लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई

648

नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में कटौती के बाद सस्ते पेट्रोल-डीजल की आस लगाए देशवासियों को केंद्र सरकार ने बड़ा झटका दिया है। सरकार नेआम जनता को महंगाई से राहत नहीं देकर अपना खजाना भरने और पेट्रोल कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है।

इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 72.87 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगी। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 69.87 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल की कीमत बढ़कर 65.58 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। फिलहाल इसकी कीमत 62.89 रुपए प्रति लीटर चल रही है।

इसलिए बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी
सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्तीय हालातों में इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य विकास कार्यों के लिए जरुरी फंड जुटाने के उद्देश्य से पेट्रोल-डीजल पर यह अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाई है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपए प्रति लीटर की स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी लगाई है जबकि 1 रुपए प्रति लीटर का रोड, इंफ्रा सेस लगाया है।

अब पेट्रोल पर होगी 22.98 रुपए प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर 19.98 रुपए की एक्साइज ड्यूटी लग रही है। अब तीन रुपए की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी की दर 22.98 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। इसी प्रकार से दिल्ली में डीजल पर एक्साइज 15.83 रुपए प्रति लीटर की दर से वसूली जा रही है जो अब बढ़कर 18.83 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।

एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद प्रमुख शहरों में पेट्रोल का भाव

शहरमौजूदा भावनया भाव
कोलकाता72.5775.57
मुंबई75.5778.57
चेन्नई72.5775.57
जयपुर73.6476.64

एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद प्रमुख शहरों में डीजल का भाव

शहरमौजूदा भावनया भाव
कोलकाता64.9167.91
मुंबई65.5768.57
चेन्नई66.0269.02
जयपुर67.4370.43

नोट: सभी कीमतें रुपए प्रति लीटर में हैं। स्थानीय स्तर पर अन्य टैक्स की दरों के कारण कीमतों में बदलाव हो सकता है।