धन तेरस पर मार्केट धड़ाम, सेंसेक्स 150 अंक फिसला, निफ्टी 10,500 के नीचे

0
1036

नई दिल्ली। रुपए में गिरावट और एशियाई बाजारों में कमजोरी की वजह से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक टूटकर 35 हजार के नीचे फिसल गया। वहीं निफ्टी 40 अंक गिरकर 10,500 के करीब आ गया। निफ्टी पर रियल्टी, आईटी, फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी है। हैवीवेट शेयरों ICICI बैंक, HDFC, कोटक बैंक, HDFC बैंक, एचयूएल में बिकवाली दिख रही है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर भी लुढ़के
लार्जकैप के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.13 फीसदी लुढ़का है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एसबीआई, कोल इंडिया, यस बैंक, TCS, आईटीसी, भारती एयरटेल, मारुति, इंफोसिस में तेजी है। हालांकि एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, ICICI बैंक, टाटा मोटर्स, एचयूएल, कोटक बैंक, HDFC बैंक, RELIANCE, HDFC, एलएंडटी में गिरावट है।

FPI द्वारा निकासी 2 साल के हाई पर
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अक्टूबर महीने में कैपिटल मार्टे से 38,900 करोड़ रुपए की निकासी की है। किसी महीने में की गई ये दो साल की सबसे बड़ी निकासी है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, रुपए में गिरावट और चालू खाता घाटे की खराब स्थिति इसकी वजह रही।

इसी के साथ 2018 में अब तक विदेश निवेशकों ने प्रतिभूति बाजार (शेयर व डेट) से कुल 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक निकाले। इस दौरान, शेयर बाजार से 42,500 करोड़ रुपए और डेट मार्केट से 58,800 करोड़ रुपए की निकासी हुई।

टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.69 लाख करोड़ बढ़ा
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 8 का मार्केट कैप पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1.69 लाख करोड़ रुपए बढ़ा। इस दौरान टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है।

शेयर बाजार में तेजी से ICICI बैंक, HDFC और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत 8 बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप 1,69,865.11 करोड़ रुपए बढ़ा। सेंसेक्स पिछले सप्ताह 1,662.34 अंक बढ़कर 35,011.65 अंक पर बंद हुआ था।

एक्सिस बैंक में 4% तक तेजी
प्राइवेट लेंडर एक्सिस बैंक के शेयरों में सोमवार के कारोबार में 4 फीसदी तक तेजी दर्ज की गई। एक्सिस बैंक के शेयर में यह तेजी सितंबर तिमाही में बेहतर नतीजे की वजह से आई है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 82.6 फीसदी बढ़कर 789.6 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 432.4 करोड़ रुपए रहा था। बेहतर नतीजे की वजह से BSE पर शेयर 3.76% चढ़कर 632.90 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

रुपया 36 पैसे कमजोर होकर 72.80/ $ पर खुला
सोमवार को रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे की कमजोरी के साथ 72.80 के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 72.44 के स्तर पर बंद हुआ था।