दिल्ली सर्राफा/ सोना 168 रुपये सस्ता, चांदी की चमक बढ़ी

0
477

नई दिल्ली। सोने के भाव में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। हाजिर बाजार में सोने के दाम में 168 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। इससे शहर में सोने का दाम 47,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 47,618 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कमजोर मांग से दिल्ली में सोने का भाव टूट गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत में 238 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि दर्ज की गई। इससे दिल्ली में चांदी की कीमत 69,117 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 68,879 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव गिरावट के साथ 1,791 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 26.45 डॉलर प्रति औंस पर सपाट चल रही थी।एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित कमॉडिटी एक्सचेंज) पर सोने की हाजिर कीमत मामूली गिरावट के साथ 1,791 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।”

सोना वायदा : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शाम 04:52 बजे जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का 319 रुपये यानी 0.66 फीसद की गिरावट के साथ 47,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह अगस्त, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का मूल्य 316 रुपये यानी 0.65 फीसद की टूट के साथ 48,188 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

चांदी वायदा : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम पांच बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 494 रुपये यानी 0.70 फीसद की टूट के साथ 69,844 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। जुलाई, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 464 रुपये यानी 0.65 फीसद की गिरावट के साथ 70,958 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।