दिल्ली सर्राफा/ चांदी 579 रुपये उछली; सोना भी हुआ महंगा, जानिए आज के भाव

0
226

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 62 रुपये बढ़कर 51,131 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोने के दाम में यह मजबूती अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के कारण हुई है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,069 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने के साथ चांदी कीमत में भी तेजी देखी जा रही है। इसका भाव बढ़कर 579 रुपये बढ़कर 55,540 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 54,961 रुपये प्रतिकिलो पर था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। सोने का भाव 1,727 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है, जबकि चांदी में 18.84 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार हो रहा है। एचडीएफसी के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहा है कि COMEX पर हाजिर सोने की कीमत शुक्रवार को एक फीसदी से अधिक बढ़कर 1,727 डॉलर प्रति औंस हो गई।

सोना वायदा उछला:गोल्ड फ्यूचर की कीमत में भी शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। सोने का भाव 282 रुपये बढ़कर 50,638 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सोने की मजबूत मांग के कारण सटोरियों ने फ्यूचर में नई पोजीशन बनाई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी के कॉन्टेक्ट्स में सोने का भाव 282 रुपये या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,638 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। दिन के कारोबार के दौरान गोल्ड कॉन्टेक्ट्स का टर्नओवर 10,471 लॉट्स का रहा। विश्लेषकों का कहना है कि सोने की बढ़ती कीमतों के कारण प्रतिभागियों ने नई पोजीशन बनाई है।

चांदी वायदा में भी तेजी: चांदी फ्यूचर की कीमत शुक्रवार को 691 रुपये बढ़कर 54,972 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई है। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी कॉन्टेक्ट्स का कुल टर्नओवर 24,592 कॉन्ट्रैक्ट्स का रहा। चांदी की कीमत में तेजी मजबूत मांग के कारण आ रही है।