दिल्ली सर्राफा/ चांदी सस्ती हुई, सोना महंगा, जानिए आज के भाव

0
109

नई दिल्ली। Gold & Silver Price Today: लगातार हो रही सोने की कीमतों में गिरावट आज थम गई। सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में थोड़ा इजाफा हुआ है तो वहीं चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है।

आरबीआई के रेपो रेट को अपर्विर्तित रखने के बाद सोने की कीमतों में यह तेजी देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच आज दिल्ली में सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 57,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में सोना 57,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। विदेशी बाजारों में सोना बढ़त के साथ 1,822 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

पिछले कुछ दिनों से चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी जो आज थम गई। आज चांदी की कीमत 400 रुपये टूटकर 70,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी गिरावट के साथ 20.95 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थी।