दिल्ली मंडी :कमजोर मांग से मसूर और इसकी दाल में गिरावट

0
853

नयी दिल्ली। कमजोर मांग के कारण सोमवार को दिल्ली के थोक दाल एवं दलहन बाजार में मसूर और इसके दाल की कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विन्टल तक की गिरावट आई। हालांकि छिटपुट पूछताछ के कारण उड़द और इसके दाल की कीमतों में तेजी आई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में तैयार स्टॉक होने के मुकाबले फुटकर कारोबारियों की सुस्त मांग के कारण मुख्यत: मसूर और इसके दाल की कीमतों में गिरावट आई। राष्ट्रीय राजधानी में मसूर छोटी और बोल्ड की कीमतें 50 – 50 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 3,700 – 3,950 रुपये और 3,750 – 4,050 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।

इसके दाल स्थानीय और बेहतरीन गुणवत्ता किस्म की कीमतें भी 100 – 100 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 4,200 – 4,600 रुपये और 4,300 – 4,700 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। दूसरी ओर उड़द और उड़द छिलका स्थानीय की कीमतें कमश: 50 रुपये और 100 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 3,850 – 4,800 रुपये और 4,800 – 4,900 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।

इसके दाल बेहतरीन गुणवत्ता और धोया किस्मों की कीमतें भी 100 – 100 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 4,900 – 5,400 रुपये और 5,350 – 5,550 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। दाल- दलहन के बंद भाव (रुपये प्रति क्विंटल में) आज इस प्रकार रहे- उड़द 3,850 – 4,800 रुपये, उड़द छिलका (स्थानीय) 4,800 – 4,900 रुपये, उड़द बेहतरीन 4,900 – 5,400 रुपये, धोया 5,350 – 5,550 रुपये, मूंग 4,900 – 5,400 रुपये ।

दाल मूंग छिलका स्थानीय 5,500- 5,700 रुपये, मूंग धोया स्थानीय 6,000 – 6,500 रुपये और बेहतरीन गुणवत्ता 6,500 -6,700 रुपये। मसूर छोटी 3,700 – 3,950 रुपये, बोल्ड 3,750 – 4,050 रुपये, दाल मसूर स्थानीय 4,200 – 4,600 रुपये, बेहतरीन गुणवत्ता 4,300- 4,700 रुपये, मलका स्थानीय 4,550 – 4,850 रुपये, मलका बेहतरीन गुणवत्ता 4,650- 4,950 रुपये, मोठ 3,800 – 4,200 रुपये, अरहर 3,650 रुपये, दाल अरहर दड़ा 4,900 – 6,800 रुपये।

चना 4,000 – 4,100 रुपये, चना दाल स्थानीय 4,100 – 4,500 रुपये, बेहतरीन गुणवत्ता 4,500 – 4,600 रुपये, बेसन (35 किग्रा) शक्तिभोग 1,950 रुपये, राजधानी 1,950 रुपये, राजमा चित्रा 6,300 – 8,500 रुपये, काबुली चना छोटी किस्म 4,800-5,600 रुपये, डाबरा 2,700 – 2,800 रुपये, आयातित 4,700 – 5,100 रुपये, लोबिया 3,400 – 3,600 रुपये, मटर सफेद 4,200- 4,250 रुपये और हरी 4,300-4,400 रुपये।