दिल्ली बाजार/ वैश्विक तेजी से तेल- तिलहन कीमतों में सुधार

866

नयी दिल्ली। विदेशों में तेजी के रुख के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को खाद्य तेल कीमतों में सुधार का रुख देखने को मिला और कीमतें लाभ के साथ बंद हुई। इस दौरान मूंगफली, सोयाबीन, सीपीओ एक्स-कांडला, बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा), पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला की कीमतों में सुधार देखने को मिला।

बाजार सूत्रों ने कहा कि रुपये के कमजोर होने से भी तेल कीमतों में सुधार को समर्थन प्राप्त हुआ। सूत्रों ने कहा कि इस सुधार के बावजूद तेल आयातक कंपनियों ने जिस भाव से आयात के आर्डर किये हुए हैं उसकी तुलना में हाजिर भाव और वायदा बाजार के भाव कम हैं जिससे उनका बुरा हाल है और उन्हें बैंकों के कर्ज लौटाने की दिक्कत आने की संभावना है।

दूसरी ओर मंडियों में सरसों की आवक शुरु होने के बीच वायदा कारोबार में सटोरियों ने इसके भाव को हाजिर भाव के मुकाबले 200 से 300 रुपये क्विन्टल तोड़ रखा है और किसान कम भाव में फसल बेचने के लिए मजबूर किये जा रहे हैं जिससे सरसों तेल के भाव दबाव में रहे।सरसों दाना (तिलहन फसल) और सरसों दादरी के भाव कमश: 15 रुपये और 40 रुपये टूटकर क्रमश: 4,125-4,160 रुपये और 8,300 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।

सरसों पक्की और कच्ची घानी की कीमतें पांच पांच रुपये की हानि के साथ क्रमश: 1,340-1,490 रुपये और 1,365-1,510 रुपये प्रति टिन पर बंद हुई।मंगलवार को भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 4,125 – 4,160 रुपये।मूंगफली – 4,635 – 4,660 रुपये।वनस्पति घी- 995 – 1,255 रुपये प्रति टिन।मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,000 रुपये।मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,870 – 1,915 रुपये प्रति टिन।सरसों तेल दादरी- 8,300 रुपये प्रति क्विंटल।सरसों पक्की घानी- 1,340 – 1,490 रुपये प्रति टिन।सरसों कच्ची घानी- 1,365 – 1,510 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,000 – 14,500 रुपये।सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,550 रुपये।सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,400 रुपये।सोयाबीन तेल डीगम- 7,520 रुपये।सीपीओ एक्स-कांडला- 6,600 रुपये।बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,400 रुपये।पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,900 रुपये।पामोलीन कांडला- 7,250 रुपये (बिना जीएसटी के)।नारियल तेल- 2,560- 2,610 रुपये।सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,850- 3,900, लूज में 3,600–3,650 रुपये।(सरिस्का) मक्का खल – 3,400 रुपये।