दिल्ली बाजार: आवक बढ़ने से मूंगफली के भाव गिरे, खाद्य तेलों में मजबूती

1044

नयी दिल्ली। स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सोमवार को उत्पादक केन्द्रों पर मूंगफली की आवक बढ़ने के समाचारों से मूंगफली 50 रुपये नीचे बोली गई। हालांकि, त्योहारी मांग निकलने से अधिकतर खाद्य तेलों के दाम 30 रुपये से लेकर 80 रुपये तक ऊंचे बोले गये। बाजार सूत्रों का कहना है कि नेफेड की सरसों बिकवाली जारी रहने से सरसों भाव दबे रहे और 4030- 4060 रुपये क्विंटल के दायरे में बोले गये।

वहीं मूंगफली की सौराष्ट्र आदि में तीन लाख बोरी आवक होने की जानकारी बाजार में है इससे मूंगफली का भाव 50 रुपये टूटकर 4430- 4545 रुपये क्विंटल रह गया। हालांकि, खाद्य तेलों में त्योहारी मांग निकलने से मजबूती का रुख रहा। सरसों मिल डिलीवरी तेल (दादरी) 60 रुपये बढ़कर 8,200 रुपये, सोयाबीन मिल डिलीवरी तेल 50 रुपये बढ़कर 8080 रुपये, सोयाबीन डीगम 30 रुपये बढ़कर 7030 रुपये पर पहुंच गया।

क्रुड पॉम तेल में भी 30 रुपये की मजबूती रही। वहीं बिनौला मिल डिलीवरी हरियाणा 80 रुपये बढ़कर 7,600 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया। रिफाइंड पामोलिन तेल में भी 50 रुपये की तेजी रही। सोयाबीन तिलहन 3600 से 3650 रुपये पर पूर्ववत बोली गई। सोयाबीन की पैदावार करीब 30 लाख टन कम रहने के बावजूद इसका भाव समर्थन मूल्य से नीचे बोला जा रहा है।

थोक बाजार में खाद्य- अखाद्य तेलों के भाव सोमवार को इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल) सरसों दाना- 4,030 – 4,060 रुपये मूंगफली दाना- 4,430 – 4,545 रुपये वनस्पति घी- 880 – 1,130 रुपये प्रति टिन मूंगफली मिल डिलिवरी (गुजरात)- 10,500 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 1,790 – 1,835 रुपये प्रति टिन सरसों दादरी- 8,200 रुपये सरसों पक्की घानी- 1,275 – 1,575 रुपये प्रति टिन सरसों कच्ची घानी- 1,465 – 1,615 रुपये प्रति टिन तिल मिल डिलिवरी- 10,400 – 15,900 रुपये रहे।

सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,080 रुपये सोयाबीन इंदौर- 7,910 रुपये सोयाबीन डीगम- 7,030 रुपये सीपीओ एक्स-कांडला- 5,570 रुपये बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,600 रुपये पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 6,950 रुपये पामोलीन कांडला- 6,240 रुपये नारियल तेल- 2,450 – 2,500 रुपये अलसी- 8,900 रुपये अरंडी- 10,500 – 11,000 रुपये नीम- 8,100- 8,800 रुपये मक्का खल- 3,600 रुपये सोयाबीन तिलहन 3,600- 3,690 रुपये प्रति क्विंटल ।