तेजी के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 40,000 के पार

962

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी की ओर से एक बार भी पीएम पद की शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार को देश के शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह के सत्र में 184 अंकों की बढ़त के साथ 40,016.50 पर खुला। जबकि निफ्टी 45 अंकों की बढ़त के साथ 11,991.50 पर खुला।

ये हैं टॉप गेनर्स
बीएसई में बर्जर पेंट्स 12 फीसदी, यूको बैंक 0.55 फीसदी, केएनआर कंस्ट्रक्शंस 8.85 फीसदी, कोल इंडिया 7.40 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 8.90 फीसदी। वहीं एनएसई में एनटीपीसी 3.32 फीसदी, येसबैंक 2.34 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.28 फीसदी, भारत पेट्रोलियम 2.10 फीसदी. भारती एयरटेल 2.05 फीसदी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर्स
बीएसई में मनपसंद बिवरेजिस 5.70 फीसदी, नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड 10.55 फीसदी, पीसी ज्वैलर्स 4.45 फीसदी, ईआईएच लिमिटेड 9.85 फीसदी, जैन इरिगेशन सिस्टम 2.25 फीसदी। वहीं एनएसई में सनफार्मा 2.57 फीसदी, आयशर मोटर्स 2.22 फीसदी, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 2.13 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.03 फीसदी, तेल और प्राकृतिक गैस निगम 1.34 फीसदी के साथ टॉप लूजर्स रहे।