ट्रेन-18 का कोटा से आमली तक 180 किमी घंटे की स्पीड से ट्रायल, देखिये वीडियो

991

कोटा। हाई स्पीड ट्रेन-18 का सोमवार को कोटा से सवाईमाधोपुर के बीच ट्रायल किया गया। कोटा से आमली सेक्शन में ट्रेन को 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाया गया। इस दौरान आरडीएसओ लखनऊ की टीम ने ट्रेन के कोचों की कंपन की स्थिति, ट्रेन की स्प्रिंग व ट्रैक की स्थिति को मॉनिटर किया।

ट्रायल के दौरान इन सभी फंक्शंस की मशीनों में रिकॉर्डिंग भी की गई है। आरडीएसओ के सदस्य प्रशांत ने बताया कि कोटा से सवाईमाधोपुर के सेक्शन में अलग-अलग स्पीड से ट्रायल की गई, जिसमें कोटा से आमली लगभग 70 किमी क्षेत्र में ट्रेन को 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया। ट्रेन में सवार आरडीएसओ की टीम के सदस्यों ने ट्रेन के प्रत्येक फंक्शन को मॉनीटर किया।

ट्रायल के बाद एक रिपोर्ट आरडीएसओ के अधिकारियों को सौंपी जाएगी, उसके बाद ही ट्रेन के संचालन के बारे में तय होगा। अभी तक यह तय है की ट्रेन को राजधानी और जनशताब्दी वाले रूट पर चलाया जाएगा।