ज्वैलर्स की मांग से सोना-चांदी फिर महंगे, जानिए आज के दाम

998

नई दिल्ली/कोटा। मंगलवार के कारोबार में सोने की कीमत में तेज रिकवरी देखने को मिली है। दिन का कारोबार खत्म होने पर सोना 140 रुपये के उछाल के साथ 32,970 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक सकारात्मक वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से ताजा खरीदारी के कारण कीमतों में तेजी देखने को मिली है।

सोने की ही तर्ज पर चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबार में चांदी 235 रुपये की मजबूती के साथ 38,960 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई है। आज के कारोबार में चांदी की कीमतों में तेजी की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही है।

ट्रेडर्स का कहना है कि सोने की कीमतों में तेजी की वजह मजबूत वैश्विक संकेत रहे हैं क्योंकि डॉलर अपने दो हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया है। यह उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते होने वाली बैठक में अमेरिका का फेड रिजर्व अपने डोविश टोन को बरकरार रख सकता है।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.31 फीसद के उछाल के साथ 1,308.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.29 फीसद की तेजी के साथ 15.47 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से खरीद ने कीमतों में तेजी लाने का काम किया है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना क्रमश: 140 रुपये के सुधार के साथ 32,970 रुपये और 32,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। बीते दो दिनों के दौरान सोने की कीमतों में 540 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी।

कोटा सर्राफा
चांदी 39000 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 32950 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38330 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 33120 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38630 रुपये प्रति तोला।