जेईई-मेन अगस्त सेशन में दस सवालों के जवाब पर आपत्ति

0
300

कोटा। एनटीए द्वारा आयोजित जेईई-मेन अगस्त के प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पांस जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर भी दे दिया गया। स्टूडेंट्स ने अपने रिकॉर्डेड रेस्पांस और आंसर की का मिलान किया। स्टूडेंट्स की कई सवालों पर आपत्तियां भी रही। इन सवालों के जवाबों को लेकर स्टूडेंट्स ने एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स से चर्चा की और उसके बाद 10 ऐसे सवालों के जवाब सामने आए जिसमें एनटीए और एलन के एक्सपर्ट्स और स्टूडेंट्स की राय अलग थी।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स और एलन एक्सपर्ट्स के अध्ययन के बाद 4 दिनों में 7 पारियों में हुई परीक्षाओं में 10 सवालों के जवाब ऐसे थे जिनके एलन के जवाब कुछ और थे और एनटीए द्वारा जारी की गई आंसर की में जवाब कुछ और दिए गए थे। इसके अलावा कुल पांच सवालों को बोनस अंक के लिए चैलेन्ज किया गया था। माहेश्वरी ने बताया कि एलन एक्सपर्ट्स द्वारा प्रश्नपत्र का अध्ययन कर आंसर की तैयार की जा चुकी है। स्टूडेंट्स अपनी आंसर की का मिलान कर सकते हैं। एनटीए आंसर की पर स्टूडेंट्स बुधवार सुबह 10 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

26 जुलाई को चार आपत्तियां
सुबह की पारी में फिजिक्स के पेपर में इलेक्ट्रो स्टेटिक्स के एक सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार मैथ्स के पेपर में सीक्वेंस एंड सीरीज टॉपिक के एक सवाल में बोनस अंक की मांग की गई है। शाम की पारी में फिजिक्स के पेपर में अल्टरनेटिंग करंट टॉपिक के प्रश्न में बोनस अंक की मांग की गई है। जबकि कैमिस्ट्री में केमिकल काइनेटिक्स के प्रश्न के आंसर को चैलेन्ज किया गया है।

27 जुलाई को दो आपत्तियां
सुबह की पारी में केमिस्ट्री के पेपर में एफ ब्लॉक टॉपिक के सवाल जबकि शाम की पारी में मैथ्स के पेपर में हाइपरबोला टॉपिक के एक सवाल में बोनस अंक की मांग की गई है।

31 अगस्त को तीन आपत्तियां
सुबह की पारी के फिजिक्स के पेपर में हीट एंड थर्मोडाइनेमिक्स टॉपिक के सवाल और शाम की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में पी ब्लॉक-डी ब्लॉक के सवाल में बोनस अंक की मांग की गई है। जबकि हैलोजन डेरिवेटिव्स टॉपिक के एक सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई गई है।

1 सितंबर को एक आपत्ति
शाम की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में जीओसी टॉपिक के एक सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई गई है।

आंसर की चेलैंज करने का आज मौका
विद्यार्थियों को जारी की गई आंसर की को चैलेन्ज करने एवं अपने रिकॉर्डेड रेस्पोंस प्रश्नपत्रों के साथ डाउनलोड करने का अवसर आज सुबह 10 बजे तक दिया गया है। इसके बाद विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रेस्पोंस एवं प्रश्नपत्रों को हटा लिया जाएगा, ऐसे में विद्यार्थी अपने रिकॉर्डेड रेस्पोंस एवं प्रश्नपत्रों को अवश्य डाउनलोड कर लेवे।

ऐसे जारी होगी एआईआर
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों के चारों दिए गए अटेम्पट में से हायर परसेंटाइल एनटीए स्कोर के आधार पर उनकी जेईई-मेन की एआईआर एवं एडवांस्ड देने की पात्रता 10 सितम्बर तक जारी की जाएगी। जारी एआईआर मे सभी केटेगरी मिलाकर शीर्ष 2.50 लाख स्टूडेंट्स को चुना जाएगा जो एडवांस्ड दने के पात्र घोषित होंगे। यदि दो विद्यार्थियों का एनटीए स्कोर समान रहता है तो आल इंडिया रैंक देने के लिए उनका सब्जेक्ट्स वाइस एनटीए स्कोर लिया जाता है, जिसमें सर्वप्रथम मैथ्स का एनटीए स्कोर, इसमें टाई लगने पर फिजिक्स का एनटीए स्कोर और इसके बाद भी टाई होने पर कैमेस्ट्री का एनटीए स्कोर देखा जाता है। यदि तीनों विषयों में भी एनटीए स्कोर समान होते हैं तो जिस विद्यार्थी का ऋणात्मक मार्किंग कम होगी, उसे आल इंडिया रैंक में प्राथमिकता दी जाएगी।

300 अंक वाले 100 पर्सेंटाईलर्स की एआईआर में संशय
आहूजा ने बताया कि वर्ष 2021 के जेईइ-मेन के परिणामों में कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिनके 100 पर्सेंटाइल के साथ 300 अंक भी हैं। ऐसे में जारी किए गए इनफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार आल इंडिया रैंक जारी करने के लिए बताए गए मापदण्डों पर टाई की स्थिति बनती है तो ऐसे में इन विद्यार्थियों को आल इंडिया रैंक देने के लिए क्या तरीका अपनाया जाएगा, इसका स्पष्टीकरण नहीं है। 2020 में इन सभी मापदण्डों पर टाई लगने की परिस्थिति में ज्यादा उम्र वाले विद्यार्थी को आल इंडिया रैंक देने में प्राथमिकता दी गई थी।