नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में लगातार चौथे दिन कटौती देखने को मिल रही है। तेल कंपनियों ने मंगलवार (3 मार्च) को पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 5 पैसे प्रति लीटर और 8 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती कर दी है।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली और कोलकाता में डीजल 7 पैसे प्रति लीटर और मुंबई और चेन्नई में डीजल 8 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।

इसके साथ ही दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.44 रुपए, 77.13 रुपए, 74.11 रुपए और 74.23 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं दूसरी ओर चारों महानगर में डीजल का दाम घटकर क्रमश: 64.03 रुपए, 67.05 रुपए, 66.36 रुपए और 67.57 रुपए प्रति हो चुका है।