चीन के बाजार में भारत को सरसों तेल निर्यात की इजाजत

846

नई दिल्ली । चीन ने भारतीय सरसों के खाद्य तेल के आयात से प्रतिबंध हटा लिया है। बीजिंग ने 2012 में फसल में एक खास प्रकार के कीटनाशक होने की वजह से भारतीय आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। एक भारतीय सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि चीन ने भारतीय सफेद सरसों खाद्य तेल से प्रतिबंध हटा लिया है।

जब तक भारतीय कंपनियां चीनी नियमों का पालन करेंगी निर्यात जारी रहेगा। उधर, बीजिंग ने व्यापार युद्ध के बीच अमेरिकी खाद्य तेलों पर अतिरिक्त कर लगा दिया है, जिससे वह इसे दूसरे देशों से आयात करने की सोच रहा है। पिछले माह, भारतीय और चीनी सरकार के बीच खरीदार-विक्रेता बैठक आयोजित थी, जिसमें भारतीय निर्यातकों ने सफेद सरसों के निर्यात के बारे में अपनी बातें रखी थी।

नई दिल्ली और बीजिंग के बीच व्यापारिक संबंधों में वृद्धि देखी जा रही है। अप्रैल में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से चीनी बाजार में भारतीय उत्पादों की अधिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कहा था।