चंबल रिवर फ्रंट की सुरक्षा 12-13 सितंबर को 2500 पुलिसकर्मी संभालेंगे

0
60

कोटा। Security of Chambal River Front: शहर में 12-13 सितंबर को होने वाले सिटी पार्क और चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन समारोह में करीब ढाई हजार पुलिसकर्मी और सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके साथ ही अधिकारियों-पुलिसकर्मियों के ड्यूटी पॉइंट भी तय कर दिए गए हैं। रविवार को रिवर फ्रंट पर अधिकारियों ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

कोटा एसपी शरद चौधरी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत और मंत्रिमंडल, विधायकों और वीआईपी गेस्ट के लिए खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सीएम कोटा में दो दिन तक रूकेंगे। 13 सितंबर को सिटी पार्क में ही कैबिनेट की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोटा रेंज के साथ उदयपुर और अजमेर रेंज से आरएसी का जाब्ता तैनात रहेगा। कोटा एसपी ने बताया कि बिना पास के किसी को भी कार्यक्रम में एंट्री नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट व आमंत्रित सदस्य चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क का अवलोकन करेंगे।