घरेलू मांग के कारण जीरा वायदा कीमतों में 0.41 प्रतिशत की तेजी

868

नयी दिल्ली।बढ़ती घरेलू मांग के मद्देनजर हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों का आकार बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को जीरा की कीमत 75 रुपये अथवा 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,445 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई। इसके अलावा उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के बाद कम स्टॉक रहने से भी तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ।

एनसीडीईएक्स में जीरा के जनवरी 2019 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का दाम 75 रुपये अथवा 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,445 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 3,615 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार जीरा के मार्च 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध का दाम 60 रुपये अथवा 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,570 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 864 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि जीरा वायदा कीमतों में तेजी को, उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच हाजिर बाजार में फुटकर कारोबारियों और स्टॉकिस्टों की बढ़ी हुई लिवाली का समर्थन प्राप्त हुआ।