खुशखबरी ! जल्द iPad पर चलेगा WhatsApp

842

नई दिल्ली । जल्द WhatsApp iPad को भी सपोर्ट दे सकता है। टेक वेबसाइट्स की रिपोट्स के अनुसार फेसबुक के मालिकाना हक वाली मोबाइल मैसेजिंग ऐप कुछ नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है। व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म पर ऑडियो पिकर फीचर भी टेस्ट कर रहा है। इसे एंड्रॉइड पर टेस्ट किया जा रहा है।

वहीं कंपनी ने इस फीचर को iPad सपोर्ट उपलब्ध कराया है। यह iOS प्लेटफॉर्म के बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। इस अपडेट में स्प्लिट स्क्रीन और लैंडस्केप मोड का सपोर्ट भी दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर Audio Preview UI फीचर को टेस्ट कर रहा है। इसकी मदद से यूजर किसी भी ऑडियो का प्रीव्यू देख सकेगा।

ऑडियो पिकर फीचर के नए इंटरफेस लॉन्च होने के बाद यूजर्स मल्टीपल ऑडियो फाइल्स ले पाएंगे। खबरों के मुताबिक, यूजर्स एक साथ 30 ऑडियो फाइल को सेंड कर पाएंगे।इसके साथ ही कंपनी ऑडियो के प्रीव्यू का फंक्शन भी एड करेगी। इससे यूजर ऑडियो भेजने से पहले उसे प्रीव्यू कर पाएंगे। यह फीचर WhatsApp एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.19.89 का हिस्सा है। इसे बीटा यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।