कोटा संभाग में 3 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी

0
949

जयपुर। राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 जुलाई को बारां, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर जिलों में कहीं कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 4 जुलाई को बारां, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर जिलों में कहीं कहीं पर भारी वर्षा की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर इलाकों के बाशिंदों को अगले तीन चार दिन गर्मी के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ सकता है।

राजस्थान में 24 जून को ही मानसून प्रवेश कर चुका था। उसके बाद यह तेजी से पूरे प्रदेश में छा गया था, लेकिन उसके तुरंत बाद ही यह देश के उत्तरी पूर्वी हिस्से में चला गया था। इसके चलते राज्य में मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लग गया। इससे बारिश की संभावना न के बराबर हो गई थी, लेकिन मौसम विभाग ने अब यह संभावना जताई है कि अब 3 जुलाई से मानसून फिर सक्रिय हो सकता है।