कोटा में 160 किमी/घंटे की रफ्तार से चलाई जाएगी ट्रेन-18, ट्रायल 27 से

917

कोटा। ट्रेन-18 का कोटा रेल मंडल में ट्रायल 27 नवंबर से शुरू होगा। ट्रायल अलग-अलग स्पीड से होगा। इस ट्रायल को लेकर आरडीएसओ लखनऊ की टीम 26 नवंबर को ही कोटा पहुंच जाएगी। टीम के सदस्य रेल प्रशासन से चर्चा कर ट्रायल की रूपरेखा तय करेंगे।

दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर स्थित कोटा रेल मंडल का ट्रैक देश के अव्वल ट्रैक में गिना जाता है। इस रूट पर राजधानी एक्सप्रेस को 130 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चलाया जाता है। इसी वजह से कोटा को ट्रेन-18 के ट्रायल के लिए चुना गया है। ट्रायल ट्रेन 26 नवंबर को कोटा पहुंचेगी।

सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया कि ट्रेन का ट्रायल 27 नवंबर से अलग-अलग स्पीड से सवाईमाधोपुर-कोटा- शामगढ़ के बीच शुरू हो जाएगा। पहले ट्रेन को 110 की स्पीड से चलाकर देखा जाएगा। इसके बाद 120, 140,150 व 160 की स्पीड से चलाया जाएगा। इस ट्रायल को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के ब्रांच ऑफिसर्स की टीम भी कोटा आएगी।